Bollywood's most gorgeous and stunning actress Disha Patani is seen impressing everyone with her bold style. With her sizzling bikini looks, Disha Patani often keeps the temperature of the internet high. There is hardly any look of Disha Patani, on which the fans are not impressed. Something similar has happened this time also. Disha Patani is busy promoting her upcoming film 'Ek Villain Returns'. Recently, Patni was seen promoting this film in a mall in Mumbai.
बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस और स्टनिंग एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने बोल्ड अंदाज से हर किसी को इंप्रेस करती नजर आती हैं. अपने सिजलिंग बिकिनी लुक्स से तो दिशा पाटनी इंटरनेट का टेम्प्रेचर अक्सर ही हाई रखती हैं. शायद ही कोई लुक दिशा पाटनी का ऐसा हो, जिसपर फैन्स फिदा न हुए हों. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. दिशा पाटनी अपनी आगामी फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' के प्रमोशन्स में काफी व्यस्त चल रही हैं. हाल ही में दिखा पाटनी मुंबई के एक मॉल में इस फिल्म का प्रमोशन करती नजर आईं.
#Dishapataniyellowcorsettroll